Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मतगणना केंद्र पर BSP कार्यकर्ता को आया हार्ट अटैक

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती (Counting) के दौरान एक कार्यकर्ता को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ता जिसका नाम अंकित यादव था उनको हार्ट अटैक आया। यह हादसा गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट के मतगणना केंद्र (Counting Center) पर हुआ।

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से बीजेपी ने अतुल गर्ग, कांग्रेस ने सुशांत गोयल, बीएसपी ने कृष्‍ण कुमार और समाजवादी पार्टी ने विशाल वर्मा को मैदान में उतारा है। 2017 में इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग ने जीत दर्ज की थी।

54.92 फीसदी हुआ था मतदान

इस विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद जिले में 54.92 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्‍यादा वोटिंग मोदीनगर में हुई तो सबसे कम वोटिंग साहिबाबाद में देखने को मिली थी।

UP Election 2022: बीस हजार वोटों से आगे चल रहे हैं सीएम योगी

गजियाबाद में 51.57%, लोनी में 61.49%, मोदी नगर में 67.26 प्रतिशत, मुरादनगर में 59.72 प्रतिशत, साहिबाबाद में 47.03% वोटिंग हुई थी।

Exit mobile version