Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्थगित हुई बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा

नई दिल्ली| बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने इंटर लेवल मुख्य परीक्षा 2014 का आयोजन 13 दिसंबर की बजाय 25 दिसंबर को कराने फैसला लिया है। हालांकि 8 दिसंबर को पटना हाईकोर्ट ने पूर्व निधारित तिथि 13 दिसंबर को परीक्षा कराने की इजाजत दे दी थी लेकिन आयोग ने यह कहकर परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी कि अब 13 तारीख में बेहद कम दिन बचे हैं।

आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर www.bssc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा कि परीक्षा कि तिथि से सात दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करना जरूरी होता है ताकि सभी परीक्षार्थी उसे डाउनलोड कर सकें। इतना समय देना इसलिए भी आवश्यक है कि यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आती है या एडमिट कार्ड में कोई गलती होती है तो उस समस्या का समय से निपटारा हो सके। इसके अलावा इस परीक्षा के काफी अभ्यर्थी राज्य से बाहर हैं, उनसे वापस आकर परीक्षा देने के लिए कुछ समय की जरूरत होगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीए में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी

आयोग ने कहा कि 13 दिसंबर के बाद अगला रविवार 20 दिसंबर को है, उस दिन सीडीएस का एग्जाम है। 17 दिसंबर व 18 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा है। 15 से 23 दिसंबर तक राज्य के विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं हैं जबकि इंटर लेवल परीक्षा के एग्जाम सेंटर के लिए कई कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसलिए 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक  इंटर लेवल परीक्षा नहीं कराई जा सकती थी। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए 13 तारीख को होने वाली परीक्षा अब 25 दिसंबर को दो शिफ्टों में कराई जाएगी।

Exit mobile version