बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bssc.bih.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। कुल 52,784 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है।
आयोग ने एलडीसी, स्टेनोग्राफर, फॉरेस्ट गार्ड समेत 12041 पदों को भरने के लिए 25 दिसंबर 2020 को परीक्षा आयोजित की थी।
यूं करें चेक
– bssc.bih.nic.in पर जाएं।
– “Notice Board” टैप पर क्लिक करें।
SSC SI पेपर-1 परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे करें चेक
– “Click here to view List of candidates Qualified in 1st Inter Level Combined Competitive(Mains) Exam-2014(Adv. No.06060114)” के लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पीडीएफ फाइल में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।