Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BSSC स्टेनोग्राफर भर्ती की व्यावहारिक परीक्षा 11 नवंबर से शुरू

BSSSC stenographer

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती

पटना| बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने विज्ञापन संख्या -20010116 की स्टेनोग्राफर भर्ती व्यावहारिक परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। बिहार एसएससी के ताजा नोटिस के अनुसार, 24 नवंबर 2019 को संपन्न हुई स्टेनोग्राफी भर्ती लिखित परीक्षा में व्यावहारिक जांच परीक्षा के लिए योग्य पाए गए 1605 अभ्यर्थियों की व्यावहारिक जांच परीक्षा 11.11.2020 से 13.11.2020। व्यावहारिक जांच के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

बीएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती की व्यावहारिक परीक्षा का आयोजन सक्सेस प्वाइंट, जेएमडी टॉवर, फोर्ड हॉस्पिटल के पास, खेमानी चौक, बाइपास पटना-800027 में किया जाएगा।

UPSC एनडीए, एनए परीक्षा अप्रैल 2021 के नोटिफिकेशन अगले महीने होंगे जारी

विषय :

1- हिन्दी श्रुतिलेखन – यह परीक्षा दो भागों में होगी। पहले भाग में श्रुतिलेखन 80 शब्द प्रति मिनट कुल 320 शब्द की होगी जिसकी अवधि चार मिनट होगा।

दूसरे भाग में श्रुतिलेखन लेखांश का टंकण करना होगा जिसके लिए 20 मिनट का समय निर्धारित है।

02- हिन्दी टंकण – हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिट की दर से टाइप करना है कुल शब्द 300 होंगे। इस परीक्षा का समय 10 मिनट निर्धारित है।

Exit mobile version