राजस्थान के 372 डीएलएड कॉलेजों की 2500 सीटों पर दाखिले के लिए हुई प्री डीएलएड परीक्षा 2022 (BSTC Pre DElEd) के परिणाम आज जारी जारी कर दिया गया। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला की ओर से की गई। रिजल्ट राजस्थान प्रीडीएलएड 2022 की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in या preredeled.in पर चेक किए जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में पंजीयक कार्यालय की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। रिजल्ट घोषित होने के समय पंजीयक की वेबसाइट panjiyakpredeled.in भी ओपन नहीं हो रही। उम्मीद है कि कुछ ही देर बार वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किए जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे।
बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य भर के 33 जिलों में आयोजित की गई थी।। इस परीक्षा में राज्यभर के करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक हासिल कर रामदेव ने टॉप किया है। वहीं 77 फीसदी मार्क्स के साथ विधिका जैन ने संस्कृत वर्ग में टॉप किया है।
4 स्टेप्स में चेक करें राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट (BSTC Pre DElEd) :
1- पंजीयक की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in या preredeled.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक Pre D.El.Ed Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि आदि की सूचना भरें।
4- सब्मिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। भविष्य की जरूरत के लिए इस प्रिंटआउट भी करके रख सकते हैं।
राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि एक नंवबर 2022, मंगलवार को दोपहर बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। उन्होंने लिखा, “प्री डी एल एड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में 599294 अभ्यार्थी सम्मलित हुए।”
सीएम धामी ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, मरीजों से की मुलाकात
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के लिए 22 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे और 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए गए थे। राज्य के 12वीं पास अभ्यर्थी अब सफल होने के बाद डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन लेंगे।