लखनऊ| डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीटेक और बीफार्मा के प्रथम वर्ष के सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों को प्रोन्नति देते हुए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया ह। शासन के निर्देश के बाद प्रथम वर्ष के करीब 45 हजार छात्रों को प्रोन्नति का लाभ दिया गया है।
लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा को टाला
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि एकेटीयू की बीटेक अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाओं पर फिर से संशय के बादल मंडरा रहे हैं। अनलॉक-3 में केन्द्र सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक बंद करने के निर्देश दिए हैं, जबकि पहली सितम्बर से एकेटीयू बीटेक अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होनी है।