Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Budget 2021: कोविड के चलते रक्षा क्षेत्र में मामूली बढ़ोतरी, कुल आवंटन 478195 करोड़ रुपए

Budget 2021- Defence Sector

Budget 2021- Defence Sector

सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में रक्षा क्षेत्र में मामूली बढोतरी करते हुए कुल चार लाख 78 हजार 195. 62 करोड़ रूपये का आंवटन किया है जबकि पिछले वर्ष यह राशि चार लाख 71 हजार 378 करोड़ रूपये थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए कुल 4 लाख 78 हजार 195. 62 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है। इसमें से तीन लाख 37 हजार 961.49 करोड़ रूपये राजस्व के लिए तथा एक लाख 40 हजार 234.13 करोड़ रूपये पूंजीगत व्यय के लिए आवंटित किये गये हैं।

Budget 2021: कृषि ऋण बढ़ाकर 16.5 हजार करोड़ करने का प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि रक्षा बजट का एक लाख 15 हजार 850 करोड़ रूपये का हिस्सा पेंशन के लिए होगा। कुल बजट में करीब सात हजार करोड रूपये की मामूली बढोतरी की गयी है। यदि पेंशन के लिए आवंटित राशि को हटा दिया जाये तो रक्षा क्षेत्र के लिए बजट केवल तीन लाख 63 हजार करोड़ रूपये के आस पास बचता है।

चीन के साथ पिछले दस महीने से भी अधिक समय से चले आ रहे गतिरोध को देखते हुए यह माना जा रहा था कि रक्षा क्षेत्र के लिए बजट में अच्छा खासा प्रावधान किया जायेगा लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इसे अधिक नहीं बढाया गया है।

Budget 2021: डिजिटल जनगणना के लिए 3,760 करोड़ का ऐलान

इससे रक्षा खरीद और सेनाओं के आधुनिकीकरण पर असर पड़ने की संभावना है।

Exit mobile version