वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में हर वर्ग के श्रमिकों के लिए मिनिमम वेज कोड लागू करने का ऐलान किया है। प्रवासी और असंगठित श्रमिकों के लिए लॉन्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह श्रमिकों के हेल्थ, हाउसिंग, स्किल्स आदि के लिए होगा। एक अनुमान के मुताबिक, इससे देश के 50 करोड़ कामगारों को समय पर और निश्चित मजदूरी मिलेगी। इस बिल को 2019 में ही पास कर दिया गया था।
Budget 2021: वित्तमंत्री ने कहा- सरकार किसानों के लिए समर्पित, विपक्ष ने किया हंगामा
इस पोर्टल पर एकत्र किए गए आंकड़ों का इस्तेमाल श्रमिकों को स्वास्थ्य और बीमा सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा। महिलाएं भी नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी लेकिन नियोक्ता के लिए अनुपालन कम कर दिए जाएंगे।