Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Budget 2021: शहरी स्वच्छ भारत अभियान 2.0 की घोषणा, 1,14,678 करोड़ रुपए का प्रस्ताव

Budget 2021

Budget 2021

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को शहरी जल जीवन की शुरुआत और शहरी स्वच्छ भारत अभियान 2.0 की घोषणा की।

श्रीमती सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि शहरी स्वच्छ भारत अभियान 2.0 में पांच वर्षों के दौरान 1,41,678 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का प्रस्ताव है। इसके तहत शहरी निर्माण के मलबे का प्रबंधन, गंदा पानी निपटान प्रबंधन, मल प्रबंधन, स्रोत अलगाव और कचरे के ढेर के जैव उपचारण जैसे प्रबंधन पर जोर रहेगा।

Budget 2021: 75 साल से अधिक उम्र वालों को बड़ी राहत, अब नहीं भरना होगा ITR

वित्त मंत्री ने कहा कि शहरी जल जीवन मिशन के तहत पांच वर्षों में 2.87 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सभी 4,378 शहरी निकायों के 2.86 करोड़ घरों तक नल के पानी पहुंचाना और पांच सौ अमृत शहरों में तरल कचरा प्रबंधन करना है।

उन्होंने कहा कि बजट में वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में में 10 लाख की आबादी से ज्यादा वाले 42 शहरी केन्द्रों में 2,217 रुपए का प्रावधान किया गया है।

Exit mobile version