Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Budget 2022: डेढ़ गुना हो सकती है पीएम किसान कि राशि, मिलेगी इतने रुपए किस्त

PM Kisan Nidhi

PM Kisan Nidhi

नई दिल्ली। एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से किसानों की बड़ी उम्मीदें हैं। खासतौर पर पीएम किसान सम्मान निधि के 12 करोड़ से अधिक किसानों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से बड़ी आस लगा रखी है।

किसानों को उम्मीद है कि पीएम किसान योजना के तहत उन्हें कम से कम सालाना 9000 रुपये मिलने चाहिए। अभी मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये सालाना 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में दे रही है।

कुशीनगर के किसान राजेंद्र सिंह कहते हैं कि खेती-किसानी अब फायदे का सौदा नहीं रही। पूर्वांचल गन्ना बेल्ट है और यहां कि चीनी मिलें पेमेंट लटका रखी हैं। डीजल के दाम बढ़ने से गन्ने की ढुलाई तो महंगी हुई है, वहीं उसकी छिलवाई और लदाई में भी अब मोटा पैसा लग रहा है। पीएम किसान से मिल रहे 6000 रुपये अब नाकाफी हैं।

एक अन्य किसान यशवंत सिंह कहते हैं कि मोदी सरकार से अब यही उम्मीद है कि 12000 न सही, कम से कम पीएम किसान की राशि 9000 रुपये सालाना की जाए। बजट से किसानों की बड़ी आस है।दरअसल चुनावी मौसम के बीच पेश होने वाले बजट में किसानों के लिए कुछ बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही है। खासतौर पर पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के बजट पर हर किसी की निगाहें होंगी।

ये इसलिए भी है क्योंकि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने इस स्कीम के बजट पर कैंची चलाई थी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को वर्ष 2021-22 के लिए 5.63 प्रतिशत अधिक यानी 1,31,531 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया था।   बता दें पीएम-किसान के लिए 65,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा आवंटन किया गया था। एक साल पहले के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपए की कटौती की गई थी, तब सरकार ने बजट में 75,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

अभी कर लें रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास  खेती की जमीन के कागज होने चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, खेत संबंधी जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए।  पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें..

पहला स्टेप: अब पीएम किसान की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। यहां फार्मर कार्नर पर न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुल जाएगा।

दूसरा स्टेप: नये पेज पर अपना आधार नंबर लिखे जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

तीसरा स्टेप:  रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आप राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा किसानों को अपना नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर जिस पर पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, उसका IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी। आपको अपने खेत की जानकारी देनी होगी। इसमें सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, कितनी जमीन है, ये सारी जानकारी देनी होगी।

सीबीआई के डर से भाजपा में शामिल हो रहे राजा, महाराजा : अजय लल्लू

ये सभी जानकारी भरने के बाद सेव करना होगा। सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आए तो पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 है।

Exit mobile version