नई दिल्ली। अगले वित्त वर्ष के बजट को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंत्रालय की ओर से किए गए एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा वित्त सचिव डॉक्टर ए बी पाण्डेय, आर्थिक मामलों के सचिव तरूण बजाज, मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमणियन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
Covid-19 Update: बच्चों में पाए जा रहे हैं कोरोना वायरस के नए लक्षण!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सिलसिले में देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ सोमवार को पहली बैठक कर रही हैं। वित्त मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 के आगामी बजट को लेकर नई दिल्ली में शीर्ष उद्योगपतियों के साथ बजट पूर्व की पहली बैठक कर रही हैं।’