Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा: सीएम योगी

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 (Yogi 2.0) आज विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश करेगी। इसका आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।

बजट के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ट्वीट कर कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि निःसंदेह, यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।

वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कैबिनेट में मंजूरी के लिए बजट ले जाने से पहले अपने घर पर पूजा की। विधानसभा में बजट पेश करने से पहले यूपी कैबिनेट इसे मंजूरी देगी। कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी।

Exit mobile version