Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुध और शुक्र की युति से बना लक्ष्मीनारायण योग, इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Budh Dev

Budh Dev

कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि मंगलवार को बुध (Budh Dev) का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो गया। इसमें पहले से ही शुक्र गोचर कर रहे हैं। ऐसे में शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य सुनील चौपड़ा ने बताया कि मिथुन, कर्क समेत कई राशियों के लिए लाभकारी रहेगा।

इन राशियों को जातकों पर होगी देवी लक्ष्मी की कृपा

वृषभ राशि

वृषभ राशि से सप्तम योग बन रहा है जो वैवाहिक जीवन का सुख देगा। जीवनसाथी के साथ चलती आ रही अनबन पर विराम लगेगा और सिंगल लोगों की मुलाकात अपने प्यार के साथ हो सकती है। वहीं कार्यस्थल की बात करें, तो पदोन्नति के योग दिख रहे हैं, जिससे कि कमाई मे वृद्धि होगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को भी लक्ष्मी नारायण योग का लाभ मिलेगा। इस योग के प्रभाव से विरोधियों और शत्रुओं को आसानी से पराजित कर पाएंगे। साथ ही आय के नए रास्ते खुलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सेहत से जुड़ीं परेशानियां खत्म होगी और आपकी सेहत में सुधार होगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बिजनेस में लाभ कमाने का समय है। आपकी सोची हुई योजनाएं कामयाब होती जाएंगी, जिससे कि आपको खुशी का अनुभव होगा। लव लाइफ में खुशियां ही खुशियां मिलेंगी। सुख और संतान की तरफ से खुशियां मिलेंगी।

वृश्चिक राशि

भौतिक सुख बढ़ेगा बिजनेस में बंपर कमाई होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी। नया वाहन, घर या फिर सोने के आभूषण खरीद सकते हैं। जीवनसाथी से प्रेम की प्राप्ति होगी। उपहार मिलने से मन खुश रहेगा।

Exit mobile version