Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्रहों का राजकुमार 2 अप्रैल को मेष राशि में होंगे वक्री, इनको होगा धन लाभ

Budh Dev

Budh Dev

हिंदू ज्योतिष शास्त्र में बुध देव (Budh Dev) को राजकुमार ग्रह की संज्ञा दी गई है। बुध ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, बुध ग्रह 02 अप्रैल 2024 की सुबह 03.18 बजे मेष राशि में वक्री हो जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र में बुध का संबंध बुद्धि माना गया है।

पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, बुध देव को छठे और तीसरे भाव पर आधिपत्य प्राप्त हैं। जब बुध महाराज (Budh Dev) मेष राशि में वक्री होते हैं तो सभी राशियों को इसका मिलाजुला परिणाम प्राप्त होता है।

कुंभ राशि वालों को करियर में लाभ

कुंभ राशि वालों की कुंडली में बुध देव (Budh Dev) को 5वें और 8 वें भाव का स्वामित्व प्राप्त हैं। इस दौरान कुंभ राशि वालों के यात्रा के योग बन सकते हैं। कुंडली में पांचवां भाव प्रेम, रोमांस और संतान को दर्शाता है, वहीं 8 वां भाव अचानक धन लाभ या हानि को दर्शाता है। कुंभ राशि वालों को इस दौरान वेतन लाभ, पदोन्नति हो सकती है। व्यापार में लाभ हो सकता है। प्रेम जीवन के लिए बुध की वक्री अवस्था को अच्छा माना जाता है। कुंभ राशि वालों को इस दौरान प्रेम जीवन में सफलता मिल सकती है।

मीन राशि वालों को पदोन्नति

मीन राशि वालों के लिए बुध चौथे और 7 वें भाव के स्वामी हैं। मीन राशि वालों को करियर में सफलता हासिल होगी। आपके काम को सराहना मिल सकती है। जिन जातकों का अपना व्यापार हैं, उन्हें व्यापार में लाभ हो सकता है। व्यापार में लाभ और सफलता प्राप्त होगी।

मीन राशि के जातकों को विदेश से आउटसोर्सिंग के माध्यम से पैसा कमाने के अवसर प्राप्त होंगे जिससे आप आर्थिक स्थिरता प्राप्त होगी। प्रेम जीवन में सफलता प्राप्त होगी। सेहत के लिहाज से मीन राशि वालों को फायदा होगा। छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं। सुख-समृद्धि के लिए भगवान विष्णु या माता लक्ष्मी की पूजा करें।

Exit mobile version