शुक्र ग्रह मूल त्रिकोण राशि तुला में 18 सितंबर को प्रवेश कर कर चुके हैं। अब 23 सितंबर को बुध (Budh) कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि शुक्र ग्रह भौतिक सुख-सुविधा, वैभव और भोग-विलास के कारक ग्रह माने जाते हैं। शुक्र के अपनी स्वराशि में गोचर करने के कारण मालव्य राजयोग बनता है।
बुध ग्रह (Budh) का अपनी ही राशि कन्या में प्रवेश
23 सितंबर से बुध (Budh) ग्रह अपनी स्वराशि कन्या में प्रवेश करने जा रहे हैं। वैदिक ज्योतिष में बुध (Budh) ग्रह को ग्रहों का राजकुमार मान जाता है। बुध ग्रह को वाणी, कम्यूनिकेशन, व्यापार, बुद्धि, शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध (Budh) ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। साथ ही लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है।
मालव्य राजयोग बहुत शुभ
ज्योतिष में मालव्य राजयोग को बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसे में शुक्र के गोचर से कुछ राशि वालों को अच्छी तरक्की और धन लाभ के अच्छे संयोग बनेंगे। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम, सौहार्द व सुंदरता का कारक ग्रह कहा जाता है। यह किसी व्यक्ति के जीवन में रिश्ते के प्रति हमारा दृष्टिकोण और हम अपनी भावनाओं को किस तरह से दूसरों के सामने रखते हैं, आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं।
मालव्य राजयोग का राशियों पर पड़ेगा यह असर
– मेष : जिन लोगों को अपने प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है, उनके प्रेम संबंधों में सुधार आएगा और जीवनसाथी का अच्छा व्यवहार उनके दांपत्य जीवन में देखने को मिलेगा। व्यापार में उन्नति होगी।
– वृषभ : शुक्र का तुला राशि में जाना आपको सबसे अधिक फायदा पहुंचाएगा। आपके लिए गए कई निर्णय बहुत ही कारगर साबित होंगे। धन में वृद्धि के योग हैं।
– मिथुन : शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की होगी। इसके साथ ही आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। आपको अपने बच्चों से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
– कर्क : बड़ी अचल संपत्ति खरीदने की संभावना है, वाहन खरीदने के लिए भी समय अनुकूल है।
– सिंह : यह ऐसा समय है जब उनके प्रयास अच्छे परिणाम देंगे।
– कन्या : आप इस दौरान अधिक धन कमा सकते हैं। इस दौरान आप काफी अच्छी बचत करने में सफल होंगे।
– तुला : नए प्रेम संबंधों की शुरुआत हो सकती है और शिक्षा आदि में भी आपको लाभ मिलेगा।
– वृश्चिक : जीवनसाथी की ओर से आपको शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे।
– धनु : शुक्र का गोचर आने वाला समय आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। आप अपने विकास पर अधिक ध्यान देंगे।
– मकर : इस अवधि में आपको संपत्तियों में निवेश करने से काफी अच्छा लाभ मिलेगा।
– कुंभ : जो लोग नया घर या प्रापर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए यह महीना बहुत अच्छे परिणाम लेकर आएगा।
– मीन : शुक्र का यह गोचर आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी कमाई अच्छी होगी।