नवरात्रि में बुध (Budh) का गोचर नवरात्र व्रत की सप्तमी तिथि को बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में जाएंगे। इस तरह बुध के तुला राशि में जाने से कई राशियों पर प्रभाव होगा। इन राशियों के लिए लाभ के योग बन रहे हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार बुध ग्रह का गोचर तुला राशि में 10 अक्टूबर को दिन में 11 बजकर 25 मिनट पर होने वाला है। तुला राशि में बुध के साथ होने पर हमारा दिमाग बैलेंस पर फोकस करेगा। आइए जाने बुध के राशि परिवर्तन से वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, कुंभ और मकर र शियों को प्रभाव होगा।
वृषभ राशि वालों को इस समय प्रोफेशनल और पर्सनल मौकों के लिए तैयार रहना चाहिए। नौकरी में आपको अनगिनत लाभ के नए मौके और नए प्रोजेक्ट मिलेंगे। बस कोशिश करें कि इन मौकों को अच्छे से अपनी उन्नति के लिए इस्तेमाल करें।
कर्क राशि वालों को बुध (Budh) गोचर का अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा। धन लाभ के योग हैं। इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं। बिजनेस में भी आपको नए डील मिल सकती हैं।
कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। आप पहले से पैसों को लेकर परेशान थे, वो सही होगा। वाणी में मिठास आएगी। इसके अलावा एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का एग्जाम क्लियर हो सकता है।
वृश्चिक राशि वालों को अचानक लाभ होगा। निवेश के ऐसे मौके मिलेंगे, जिनसे आप लंबे समयतक प्रॉफिट पाएंगे। पर्सनल लाइफ भी अच्छी है।
कुंभ का पारिवारिक जीवन बेहतर होगा। समाज में आपको महत्व दिया जाएगा। कुंभ राशि वालों को पिछला निवेश अच्छा लाभ देंगे। कुल मिलाकर बुध का गोचर आपके लिए शुभ है।
मकर राशि के लोग थोड़े क्रिएटिव हो जाएंगे। आपका समाज में सम्मान होगा। पर्सनल लाइफ में अच्छा सामंजस्य आएगा। आप नौकरी के लिए दी गई परीक्षा में सफल होंगे।