Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भैंसे ने ली मालिक की जान, 5 गोलियां मारने पर हुई मौत

buffalo

buffalo

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक भैंसे ने अपने ही मालिक को सींग में फंसा लिया और उसे जमीन पर दे मारा जिससे मालिक की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने भैंसे को 5 गोलियां मारीं, जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई।

दरअसल, मंदसौर में पिछले कुछ दिनों से कमल सिंह का घर मे ही पाला हुआ भैंसा अचानक से बेहद उग्र हो गया था। घर के अलावा वो बाहर भी लोगों पर हमला करने लगा था। सुबह जब भैंसे का मालिक उसे पानी पिलाने उसके पास गया तो भैंसे ने मालिक पर हमला कर दिया।

इस दौरान मालिक कमल भैंसे के सींग में फंस गया और भैंसे ने उसे ज़मीन पर पटकना शुरू कर दिया। भैंसे ने इतनी तेजी से हमला किया कि कोई कुछ समझता उससे पहले ही कमल की मौत हो गई और उसका शव सींग में फंसा रह गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने 5 गोलियां मारीं तब कहीं जाकर भैंसा मरा और गांव वालों ने राहत की सांस ली। हैरानी की बात तो ये है कि जिस भैंसे ने अपने मालिक की जान ली उसे बेचने का सौदा भी 25 हज़ार रुपये में हो गया था, लेकिन मृतक मालिक कमल ने 25500 रुपये मांगे और सिर्फ 500 रुपये के चलते सौदा रद्द हो गया था।

दो एयरपोर्ट पूर्वांचल के विकास को देंगे डबल उड़ान

सुवासरा थाना प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि गांव वालों ने उन्हें सूचना दी थी कि एक भैंसा पागल हो गया है जिसने गांव के ही एक व्यक्ति कमल सिंह की जान ले ली है। यह भैंसा गांव वालों पर हमला भी कर रहा था। मजबूरी में उसे मारना पड़ा। भैंसे को गोली भी मारी गई थी जिसमें एक बंदूक मृतक के भाई दरबार सिंह की थी। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version