नोएडा। नोएडा के एक बिल्डर ने छह लोगों पर अयोध्या के पास एक बिल्डर परियोजना बनाने के नाम पर उससे करोड़ों रुपए ठगने (Cheating) का आरोप लगाया है।
सेक्टर 113 के थाना प्रभारी शरद कांत ने बताया कि सेक्टर 119 में रहने वाले बिल्डर नवीन कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 2020 में एक प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से उसकी मुलाकात कुछ लोगों से हुई, जिन्होंने उससे कहा कि राम मंदिर बनने की शुरुआत होने के बाद अयोध्या के आस-पास विकास कार्य तेजी से चल रहा है।
नवीन ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने अयोध्या के पास एक भूखंड को अपनी जमीन बताकर वहां विकास करने के नाम पर उससे करोड़ों रुपए खर्च करवाएं।
शरद कांत ने पीडित के हवाले से बताया कि नवीन को बाद में पता चला कि आरोपियों ने जिस जमीन को अपना बताया था, वह किसी और की जमीन थी और उन्होंने उसके दिए धन को उस जमीन के विकास कार्य पर खर्च नहीं किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है।