Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Constable

Constable shot during a fight

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिखरोड गांव में मंगलवार को दुकान के बाहर बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी को बदमाशों ने गोली मार दी (shot) और फरार हो गए। कारोबारी को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सिकरोड़ गांव में अमित कुमार पुत्र किशन चौधरी परिवार के साथ रहते हैं। वह बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करते हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। मंगलवार को अमित अपनी दुकान के बाहर चारपाई पर आराम कर रहे थे।

इस दौरान वहां मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश बदमाश आए और उनके के सिर व पीठ में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को देखकर बदमाश फरार हो गए। लोगों ने अमित को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को वारदात की सूचना दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है। इसमें बदमाश नजर आए हैं। दोनों बदमाशों ने अपना चेहरा छिपा रखा था।

मोटरसाइकिल के चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने मुंह पर नकाब बांधा था। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version