Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भवन निर्माण ऐसा हो जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो : नीतीश

नीतीश कुमार

नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता और पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखे जाने की नसीहत देते हुए कहा कि भवनें ऐसी बनें कि पर्यावरण को नुकसान न हो।

श्री कुमार ने बुधवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 85.69 करोड़ रुपये की लागत से बने छह भवनों का उद्घाटन, 536.53 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 23 भवनों का शिलान्यास एवं कार्यारंभ, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा सरकारी अंगीभूत महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) अरवल के भवन का शिलान्यास तथा सरदार पटेल भवन पटना में अधिष्ठापित कलाकृतियों का लोकार्पण करने के बाद निर्देश देते हुए कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाले भवनों के निर्माण के साथ-साथ उसका रखरखाव भी जरूरी है। जो भी भवन बनाये जा रहे हैं उनका मेंटेनेंस हर हाल में हो। सरकार ने निर्माण की जो गुणवत्ता निर्धारित की है उसे हर हाल में कायम रखें। जिन विभागों के अंतर्गत ये सब भवन आते हैं उनको साफ-सफाई का ख्याल भी रखना जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा, “पर्यावरण के संरक्षण के प्रति भी हमलोग सतर्क हैं। इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र की ओर से खबर आई है। वे पर्यावरण पर बिहार के साथ चर्चा करना चाहते हैं। हमलोग पर्यावरण को लेकर अलर्ट हैं। सभी लोग इसको लेकर सजग रहें। निर्माण कार्य में भी पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखा जाय और भवनें ऐसी बने जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं हो।

श्री कुमार ने कहा कि समाहरणालय का प्रशासनिक भवन 186 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसमें जिलाधिकारी के कार्यालय सहित अन्य 39 कार्यालय होंगे । इस परिसर में चार उद्यान होंगे, 3484 वर्गमीटर का हरित क्षेत्र होगा। पर्यावरण के दृष्टिकोण से यह अच्छा है। यहां तीन कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निर्माण होगा। गंगा किनारे निर्मित होने वाला पटना समाहरणालय काफी सुंदर होगा। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। इसके निर्माण कार्य में पर्यावरण के संरक्षण का भी ध्यान रखा जायेगा।

रांची बस अड्डे से गिरफ्तार हुआ था बम विस्फोट का मुख्यारोपी हैदर अली : NIA

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जगहों पर इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण हो रहा है। प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लक्ष्य के अंतर्गत कई जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और कई जिलों में निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ जिलों में जमीन अधिग्रहण की समस्या को लेकर निर्माण नहीं हो पा रहा था लेकिन अब वहां भी निर्माण कार्य शुरु हो गया है। इसको लेकर आरा एवं समस्तीपुर में भी जगह का चयन हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले वर्ष 2004-05 में भवन निर्माण विभाग का बजट 22 करोड 53 लाख रूपये का था, जो वर्ष 2020-21 में बढ़कर 4543 करोड़ रुपये हो गया है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह लखनऊ पीजीआई से गाजियाबाद किए गए शिफ्ट

श्री कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा वर्ष 2006-07 से वर्ष 2019-20 के बीच 13 हजार 142 करोड़ रुपये का व्यय किया गया है। पुलिस भवन निर्माण निगम जो बंद होने की कगार पर था उसको पुनर्जीवित कर उसके माध्यम से कई भवनों का निर्माण कराया गया । कई थाना भवनों का निर्माण कराया गया। उनकी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अलग से निगम का गठन किया। बिहार शिक्षा आधारभूत संरचना निर्माण निगम लिमिटेड के माध्यम से शिक्षा विभाग की आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के तहत बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रचर कॉरपोरेशन लिमिटेड, आधारभूत संरचना निर्माण के साथ-साथ दवा, उपकरणों की आपूर्ति की जिम्मेवारी भी निभा रहा है। आज जो भवन बन रहे हैं वह देखने योग्य होंगे । इन सबकी अपनी विशिष्टता है।

Exit mobile version