Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुलंदशहर : 10 वीं के छात्र ने अपने सहपाठी को मारी गोली, छात्र की मौके पर मौत

land dispute

बेटे ने पिता पर चलाई गोली

बुलंदशहर। बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 10 के छात्र ने अपने सहपाठी को गोली मार दी है , जिससे उसकी मौत हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्रों में बेंच पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के बाद आरोपी छात्र ने अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

69 हजार शिक्षक भर्ती: दिव्यांगों, महिलाओं सहित 36 हजार से ज्यादा टीचरों को नियुक्ति

पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। उससे जानकारी ले रही है।  इस संबंध में अभी कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

बुलंदशहर के गांव आंचरुकला के रहने वाला 14 वर्षीय टार्जन पुत्र रवि कुमार सूरजभान सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा दस में पढ़ता था। गुरुवार को जब वह स्कूल पहुंचा तो क्लास शुरू होने से पहले टार्जन के एक सहपाठी ने उसे एक कुर्सी उठाकर दूसरी जगह रखने को कहा। बस इतनी छोटी सी बात पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।

दो गोलियां लगने के बाद टार्जन की मौके पर ही मौत हो गई

कुछ देर बाद दोनों का झगड़ा बंद हो गया। सबको लगा बात खत्म हो गई, लेकिन फिर उस टार्जन के सहपाठी ने अपने स्कूल बैग से पिस्टल निकाली और एक के बाद एक दो गोलियां टार्जन पर दाग दीं। दो गोलियां लगने के बाद टार्जन की मौके पर ही मौत हो गई।

गोली चलने से पूरे क्लास में भगदड़ मच गई, प्रधानाचार्य की तत्परता से आरोपी पकड़ा

गोली चलने से पूरे क्लास में भगदड़ मच गई है । इन्हीं सब का फायदा उठाकर आरोपी छात्र भी वहां से भाग निकला है , लेकिन समय रहते सूचना मिलने के चलते प्रधानाचार्य ने स्कूल का मुख्य गेट बंद करा दिया है  जिसके चलते आरोपी को हत्या में इस्तेमाल पिस्टल के साथ पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

 

 

 

Exit mobile version