बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को सीएमओ भावतोश शंखधर और खुर्जा नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर महेश राठौर समेत 20 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1741 हो गई है।
डिप्टी सीएमओ रोहतास यादव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 20 नये कोरोना संक्रमित मिले। इनमें पांच सीएमओ भवतोष शंखधर और पुलिस लाइन के अलावा यमुनापरम मोहल्ले में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला हैं। इसके साथ ही मेरठ से आने वाले चार व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बिजनौर : पुलिस मुठभेड़ में 24 हजार का इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार
तहसील खुर्जा क्षेत्र के मीरपुर गांव में एक और हजरतपुर में तीन, कोतवाली खुर्जा नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सहित दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं । कस्बा डिबाई में तीन,अनूपशहर और जहांगीराबाद में एक-एक संक्रमित मिला है। सभी को कोविड-19 जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित 1741 में अभी तक 38 की मृत्यु हो गई । राहत की बात यह है कि आज नौ और लोगों के स्वस्थ होने के साथ अभी तक 1394 ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 118 कोरोना एक्टिव है।