उत्तर प्रदेश में बुलंदशदर जिले की खुर्जा पुलिस ने हत्या की घटना में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरेंद्र कुमार सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर खुर्जा नगर पुलिस ने सोमवार रात यहां रेलवे फाटक के पास मोहल्ला मदार दरवाजा निवासी इनामी हत्यारोपी अबनान को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए।
सुशांत के दोस्त युवराज ने खोली बॉलीवुड के ‘ड्रग्स कल्चर’ की पोल
उन्होंने बताया की पिछले साल 30 अप्रैल को मीरपुर निवासी मौज्जम अली की रंजिश के चलते उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह टेम्पो में बैठकर अपने गांव जा रहा था । हत्या के आरोप में पुलिस ने अबनान के पिता समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अबनान का नाम पुलिस विवेचना में आया लेकिन वह फरार हो गया था।
इमरान खान बोले- बलात्कारियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल साबित होगी
इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार हत्यारोपी को आज जेल भेज दिया।