बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार को पत्रकार एवं बिक्रीकर अधिकारी समेत 54 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2695 हो गई।
सीएमओ कार्यालय प्रवक्ता डॉ गौरव सक्सेना ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार बुलंदशहर में टोटल 28 लोग चिन्हित किए गए। इनमें स्टेट बैंक आफीसर के परिवार के पांच सदस्य, सेलटेक्स आफिसर के परिवार के छह सदस्यों तथा कस्बा स्याना एक पत्रकार के परिवार के चार सदस्यों के अलावा कस्बा खुर्जा और बुलंदशहर में वृद्ध दम्पति कोरोना संक्रमित मिले।
शराबी पति की हत्या के आरोप में पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
इनके अलावा मोहल्ला राजनगर में सात, इमलिया में चार, दुर्गापुरम में तीन, यमुनापुरम में दो गंगा नगर, मोहन नगर, नजीमपुरा, आरके पुरम, देवीपुरा, इंदिरापुरम, न्यू राजनगर, आवास विकास के बाद आदर्श नगर में कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि संक्रमित 2695 मरीजो में से अभी तक 2172 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 49 की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अभी जिले में 474 लोग कोरोना एक्टिव है। सभी का कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार जारी है।