Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Curlies Club में चला बुलडोजर, सोनाली फोगाट की मौत पर गोवा सरकार की बड़ी कार्रवाई

Curlies Club

Curlies Club

पणजी। गोवा में जिस Curlies club में बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत हुई थी, उस क्लब पर कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से Curlies club को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिसकर्मियों को क्लब के बाहर तैनात कर दिया गया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवा के Curlies club के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद Curlies club को गिराए जाने का रास्ता साफ हो गया था।

रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स को भी सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई थी। इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां हुईं थीं। अधिकािरियों का कहना है कि रेस्तरां को ढहाने का पहला आदेश जीसीजेडएमए द्वारा 2016 में जारी किया गया था, जिसे ‘कर्लीज’ के प्रबंधन ने एनजीटी के समक्ष चुनौती दी थी।

मामले की सुनवाई छह सितंबर को न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एनजीटी पीठ ने की थी। पीठ ने जीसीजेडएमए के आदेश को बरकरार रखा था और रेस्तरां प्रबंधन द्वारा दायर याचिका का निपटारा कर दिया था।

कर्लीज क्लब (Curlies club) एडविन की बहन के नाम पर

गोवा पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस क्लब में सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग दी थी वह क्लब एडविन नहीं बल्कि उनकी बहन लिनेट के नाम पर है। एडविन रूटीन में क्लब को संभालता था। गोवा पुलिस की जांच लिनेट तक पहुंच सकती है।

आजाद मार्केट में इमारत गिरने से तीन घायल, बचाव कार्य जारी

सुधीर और सुखविंद्र की रिमांड बढ़ी

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद्र को दो दिन के रिमांड के बाद गुरुवार को मासूपा अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर गोवा पुलिस ने दोबारा से दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि भाजपा नेता सोनाली फोगाट को सुधीर सांगवान और सुखविंद्र ने ही ड्रग दी थी।

Exit mobile version