Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इमरान खान की नहीं थम रही मुश्किलें, अब पार्टी ऑफिस पर चला बुलडोजर

Bulldozer hits Imran Khan's party office

Bulldozer hits Imran Khan's party office

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान (Imran Khan) की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गुरुवार को राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के केंद्रीय सचिवालय केंद्रीय सचिवालय को सील करते हुए इसका एक हिस्सा तोड़ दिया है। अधिकारियों ने अवैध निर्माण के चलते पार्टी कार्यालय पर कार्रवाई की बात कही है।

इस दौरान पार्टी नेता आमिर मुगल को गिरफ्तार किया गया है।  यह कार्रवाई भवन नियमों के कथित उल्लंघन पर की गई। पूर्व पीएम इमरान खान द्वारा स्थापित पार्टी ने इस कार्रवाई आलोचना की है।

मुख्यालय को सील करने की खबर मिलते ही पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली समेत पीटीआई नेता मौके पर पहुंच गए।

खबरों के अनुसार, सीडीए ने एक बयान में कहा कि उसकी अतिक्रमण विरोधी टीम ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को एक अभियान चलाया। ऑपरेशन रात करीब 11.30 बजे (स्थानीय समय) शुरू हुआ और एक घंटे में ख़त्म हो गया।

Exit mobile version