भोपाल । बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर पर गुरुवार को बुलडोजर (Bulldozer) कार्रवाई की गई है। आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने का आरोप था।
भोपाल कलेक्टर ने NSA की कार्रवाई की थी। भोपाल के 11 नंबर स्थित जनता कॉलोनी में घर को जमीदोंज करने की कार्रवाई की गई है।