गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र के मुगलहा में रविवार को माफिया विनोद उपाध्याय (Vinod Upadhyay) के छोटे भाई संजय उपाध्याय के घर को जिला प्रशासन और गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
पुलिस ने बताया कि माफिया और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रशासन और प्राधिकरण की टीम ने सरकारी जमीन पर निर्माण किया गया उनके आवास पर पहुंची और बुलडोजर बुलाकर संजय उपाध्याय के घर को ध्वस्त कर दिया और साथ ही उसके कब्जे से चार हजार स्कावयर फीट को भी खाली कराया।
गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गोरखपुर का फरार माफिया विनोद उपाध्याय (Vinod Upadhyay) शासन द्वारा चिह्नित है। इस पर 32 मुकदमे हैं। इसमें से 04 हत्या और 04 गैंगस्टर के मामले हैं। रंगदारी एवं हत्या के प्रयास के मुकदमे हैं।
उस पर 50 हजार का इनाम भी है जिसे और बढ़ाया जाएगा। वहींए उसके भाई संजय पर भी 13 मुकदमें दर्ज हैं और उस पर भी 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। विनोद और उसके भाई संजय की अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।