Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘हमसफर’ पर फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, सरकारी जमीन हुई कब्जामुक्त

Azam Khan

Bulldozer ran on Azam Khan's 'Humsafar Resort'

रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) के हमसफर रिसोर्ट (Humsafar Resort) पर प्रशासन की टीम ने बुलडोजर (Bulldozer) के साथ पहुंचकर कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी। शहर विधायक आकाश सक्सेना (MLA Akash Saxena) की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है।

जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर किया था। इसमें कहा गया था कि रिसोर्ट (Humsafar Resort) में खाद के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है, जिसकी गाटा संख्या 164 है। कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कराई गई। इसमें पुष्टि हुई कि यह जमीन खाद के गड्ढों की है।

कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने और क्षतिपूर्ति वसूलने के आदेश दिए। आदेश के पालन में प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर हमसफर रिसोर्ट (Humsafar Resort) पहुंची और कब्जामुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की। जेसीबी  की मदद से अवैध निर्माणों और कब्जों को हटाया गया।

काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन की सुरक्षा में वर्दीधारी ने लगाई सेंध, गर्भगृह में मोबाइल लेकर पहुंचा सिपाही

प्रशासन की इस कार्रवाई ने इलाके में खलबली मच गई है। यहां बताते चले कि शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर यह मामला तेजी से आगे बढ़ा। कुछ दिन पहले उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र लिखकर रिमाइंडर भी भेजा था। इसके बाद बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version