Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा नेता के शादी हॉल पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानें पूरा मामला

Bulldozer

Bulldozer

बरेली। भाजपा (BJP) नेता शेर अली जाफरी (Sher Ali Jafar) के खुसरो लॉन पर बुधवार को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) का बुलडोजर (Bulldozer) चला है। शहर के बड़ा बाईपास पर अटा कायस्थान के निकट स्थित शादी हॉल ग्रीन बेल्ट में बना था। जिसके चलते बीडीए ने भाजपा नेता को नोटिस दिया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

उसके बाद बीडीए ने शादी हॉल को ढहाने की कार्रवाई की। इससे पहले बीडीए कई शादी हॉल और अवैध कालोनियों को ढहा चुका है। हालांकि, भाजपा नेता ने किसी तरह का नोटिस न मिलने की बात कही है।

शहर के बड़ा बाईपास पर अटा कायस्थान गांव के पास करीब 1200 वर्ग गज जगह में वर्ष 2014 में खुसरो लॉन शादी हॉल का निर्माण हुआ था। बीडीए का कहना है कि खुसरो शादी हॉल ग्रीन बेल्ट में बना था। भाजपा नेता शेर अली जाफरी को ग्रीन बैल्ट में निर्मित अवैध शादी हॉल को स्वयं हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए थे। मगर, इसके बाद भी अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा गया।

यूपी में आज से होगी तेज बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

इसके बाद बुधवार को बीडीए ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा के तहत कार्रवाई के सहायक अभियन्ता वीपी सिंह, अनिल कुमार, अवर अभियन्ता रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह, अजय शर्मा आदि एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में अवैध बारात घर का ध्वस्तीकरण किया गया है।

वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा नेता शेर अली जाफरी ने कहा कि खुसरो शादी हॉल को बीडीए ने ध्वस्त किया है। इसको लेकर कोई नोटिस नहीं मिला था।

Exit mobile version