Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

समाजवादी पार्टी के नगर कार्यालय पर चला बुलडोजर

Bulldozer

Bulldozer

बांदा। शहर में शनिवार शाम सामान अचानक एक बुलडोजर (Bulldozer) महाराणा प्रताप चौराहे पहुंचा और उसके द्वारा इसी चौराहे में स्थित सपा (Samajwadi Party) के नगर कार्यालय को ध्वस्त करना शुरू कर दिया गया। देखते ही देखते सपा के रंग में रंगा यह कार्यालय धराशायी हो गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से किसी तरह का विरोध दर्ज नहीं कराया गया।

इस बारे में बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का जिला कार्यालय पहले ही बिजली खेड़ा मोहल्ले में बन गया है। जिसमें पूरा कार्यालय शिफ्ट हो चुका है। इसी वजह से पार्टी द्वारा किसी तरह का विरोध व्यक्त नहीं किया गया। वहीं इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप चौराहे का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।

इसमें पीडब्लूडी की सड़क पर एक पुराना समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का कार्यालय था, जिसे बुलडोजर (Bulldozer) से गिरा दिया गय। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व यह नगर पालिका की चुंगी हुआ करती थी। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा भी उपस्थित थे।

बेसिक शिक्षा विभाग के 75 राज्य शिक्षक पुरस्कार घोषित, पांच सितम्बर को होगा सम्मान

इस संबंध में पूछे जाने पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय करण यादव ने बताया कि यह नगरपालिका की बिल्डिंग थी। जिस पर पार्टी का नगर कार्यालय था। जिसे पार्टी ने नगर पालिका से किराए पर ले रखा था। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मुझे नोटिस दी गई थी कि इसमें अगर आपका कोई स्वामित्व है तो प्रमाण दें।

चूंकि उनकी पार्टी का इस बिल्डिंग में कोई मालिकाना हक नहीं है। जिससे हमने किसी तरह का विरोध नहीं किया। उन्होंने यह भी बताया कि महाराणा प्रताप चौराहे का विकास किया जा रहा है और हम विकास कार्य के विरोधी नहीं हैं। चौड़ीकरण के इस अभियान में डीआईजी की बाउंड्री और सिविल लाइन पुलिस चौकी की दीवार भी तोड़ी गई है जिससे हमें भी कोई आपत्ति नहीं है।

Exit mobile version