Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजाजीपुरम में पूर्व विधायक की अवैध दुकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Vinod Upadhyay

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम के पूर्व विधायक सुभाष यादव (Subhash Yadav) की अवैध दुकान मंगलवार को बुलडोजर (Bulldozer) से ध्वस्त कर दी गई। दुकान में कई वर्षों से शराब का ठेका चल रहा था। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व सेतु निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

राजाजीपुरम में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल (Rani Laxshamibai Hospital) के पास पूर्व विधायक सुभाष यादव की दो दुकानें थी। जिस पर ठाकुरगंज निवासी पुष्पा जायसवाल के नाम से शराब का ठेका चल रहा था। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि दुकान सरकारी जमीन पर बनी थी।

कई बार नोटिस भेजी गई। इसके बावजूद अवैध निर्माण नहीं ढहाया गया। इससे क्लोवर लीफ बनाने में काफी दिक्कत आ रही थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को शराब की दुकान को ढहा दिया गया।

गिराया गया चौथा मदरसा, जानें किस राज्य का है मामला

गौरतलब है कि सेतु निगम आलमबाग-चौक मार्ग के रेल सम्पार संख्या 218ए पर बने आरओबी के राजाजीपुरम की तरफ के रेलवे क्रॉसिंग पार करने के बाद क्लोवर लीफ बना रहा है। इससे राजाजीपुरम, आलमनगर व रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल जाने वाले वाहन चालकों को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही तालकटोरा चौक की तरफ जाने वाले नागरिकों को हनुमान मंदिर के पास जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Exit mobile version