देवरिया। गौरी बाजार थाने में अवैध रूप से पकड़ी गई 11 करोड़ 75 लाख के शराब (Liquor) पर आज न्यायालय के आदेश के बाद बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर थाने में नष्ट किया गया।
थानेदार गौरीबाजार नवीन सिंह के द्वारा सीजीएम न्यायालय में दरखास्त दी कि बीते दिन पकड़ी गई शराब जहां चूहो के द्वारा काटने से रिसने पर बदबू आती है। न्यायालय के आदेश पर 11 करोड़ 75 लाख के शराब (Liquor) पर आज बुलडोजर चलाया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर, नायब तहसीलदार मुकेश वर्मा, सहायक अभियोजन अधिकारी शिव पाल सिंह सहित उपस्थित रहे।