Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी जमीन पर बने मदरसे पर गरजा बुलडोजर, 40 साल से बिना मान्यता चल रहा था

सीतापुर। जिले में सरकारी जमीन पर बने मदरसे पर बुलडोजर (Bulldozer) चला है। खलिहान की जमीन पर कब्जा करके 40 वर्ष पूर्व बनाए गए मदरसे (Madrasa) को तहसील प्रशासन की राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में गुरुवार को ढहा दिया गया। अवैध तरीके से खलिहान की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मदरसे को ढहाए जाने के बाद से अवैध कब्जा धारकों में खलबली मची है। उधर,बुलडोजर ऐक्शन पर अधिकारियों का कहना है कि चेतावनी दी गई थी पर कब्जा नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की गई है।

मालूम हो कि महमूदाबाद तहसील के सदरपुर थानाक्षेत्र में बकहुंआ गांव में वसीम पुत्र अहमद व समीउद्दीन पुत्र हबीब ने अवैध तरीके से कई वर्षों पूर्व कब्जा कर मदरसा इस्लामिया अनवारुल उलूम बना लिया था। मदरसे का रजिस्ट्रेशन व मान्यता बिना उसे संचालित कर नौनिहालों के भविष्य संग खिलवाड़ कर रहे थे। खलिहान की भूमि से अवैध तरीके से बनाए गए मरदसे को हटाए जाने के लिए वर्ष 2018 में तहसीलदार न्यायालय द्वारा आदेश पूर्व में जारी किया जा चुका है।

मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एसडीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत करते हुए अवैध तरीके से कब्जा कर बनाए गए मदरसे को ढहाए जाने की मांग की थी।

भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, पाकिस्तान में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड का The End

चेतावनी के बाद भी कब्जा न हटाने पर गुरुवार को एसडीएम शिखा शुक्ला ने नायब तहसीलदार महमूदाबाद दीनानाथ यादव समेत टीम को अवैध मदरसा ढहाए जाने के निर्देश दिए। बहकुंआ पहुंची टीम ने सदरपुर पुलिस की मौजूदगी में मदरसे की इमारत को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया।

एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि अवैध तरीके से खलिहान की भूमि पर बना गए मदरसे को ढहाया गया है। सरकारी संरक्षित भूमि पर यदि किसी द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया तो कड़ी कार्रवाई करते हुए नियमानुसार कब्जा हटवाया जाएगा।

Exit mobile version