बलिया। प्रशासन का बुलडोजर सिर्फ अवैध कब्जे पर ही नहीं चल रहा। बल्कि यह अवैध शराब ( illegal liquor) पर भी बदस्तूर जारी है। रविवार को हजारों लीटर अवैध शराब ( illegal liquor) पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में की गई।
उल्लेखनीय है कि यूपी के आखिरी छोर पर स्थित जिले से होकर बिहार पहुंचाई जाने वाली शराब पर प्रशासन का डंडा लगातार चल रहा है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है।
पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के अनुसार पिछले कई माह के दौरान अवैध शराब के धंधे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई। करीब 225 मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसमें अपर सिविल जज तृतीय के द्वारा बीते 30 मई को दिए गए आदेश पर 1067 लीटर देसी और विदेशी शराब को खेजुरी थाना परिसर में बुलडोजर के जरिए खोदे गए गड्ढे में दबा दिया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा, सहायक अभियोजन अधिकारी राघवेन्द्र कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक खेजुरी बिन्द कुमार के साथ ही क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक भी मौजूद थे। अवैध शराब पर बुलडोजर चलाने की इस कार्रवाई की विडियोग्राफी की गयी।