लखनऊ। कानपुर में दो पक्षों को लेकर हुए विवाद (Kanpur violence) को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार का बयान आया है। उन्होंने (ADG Prashant Kumar) कहा कि कानपुर में हुए हिंसा (Kanpur violence) की घटना में जो भी दोषी है, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।
एडीजी (ADG Prashant Kumar) ने कहा कि इस घटना में जिन लोगों ने बवाल किया है उनमें से 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, जिससे उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इनकी संपत्ति को कुर्क कर बुल्डोजर चलाया जायेगा।
कानपुर बवाल का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, बोले- बवालियों पर होगी सख्त कार्रवाई
कहाकि एक पलाटून पीएसी कानपुर के लिए भेजी गई है। लखनऊ से कई अधिकारी भी यहां से वहां के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें।