Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर हिंसा के दोषियों की संपत्ति को कुर्क कर चलाया जाएगा बुलडोजर : एडीजी प्रशांत कुमार

UP Police

ADG Prashant Kumar

लखनऊ। कानपुर में दो पक्षों को लेकर हुए विवाद (Kanpur violence) को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार का बयान आया है। उन्होंने (ADG Prashant Kumar) कहा कि कानपुर में हुए हिंसा (Kanpur violence) की घटना में जो भी दोषी है, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।

एडीजी (ADG Prashant Kumar) ने कहा कि इस घटना में जिन लोगों ने बवाल किया है उनमें से 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, जिससे उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इनकी संपत्ति को कुर्क कर बुल्डोजर चलाया जायेगा।

कानपुर बवाल का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, बोले- बवालियों पर होगी सख्त कार्रवाई

कहाकि एक पलाटून पीएसी कानपुर के लिए भेजी गई है। लखनऊ से कई अधिकारी भी यहां से वहां के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें।

Exit mobile version