Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 150 करोड़ की जमीन कराई गई खाली

Bulldozers

Bulldozers

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) में नए CEO के आने के बाद ही प्राधिकरण एक्शन में आ गया है। ग्रेटर नोएडा के खोदना कलां में बन रही अवैध कॉलोनी पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर (Bulldozers) चला दिया। प्राधिकरण ने करीब 65 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण को साढ़े तीन घंटे में ध्वस्त कर दिया।

अवैध कॉलोनाइजरों को दोबारा जमीन कब्जाने की कोशिश करने पर FIR दर्ज कराने व गैंगस्टर की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। यह जमीन उद्योगों व इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आरक्षित है। इसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी गई है

कमिश्नर मेरठ व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ सुरेंद्र सिंह ने प्राधिकरण ज्वाइन करने के तत्काल बाद अपने अधीनस्थों को ग्रेटर नोएडा में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीईओ ने खुद पुलिस विभाग से बात कर फोर्स उपलब्ध कराने को कहा। पुलिस फोर्स मिलते ही परियोजना विभाग ने अमल शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीप चंद्रा, महाप्रबंधक एके अरोड़ा व उप महाप्रबंधक केआर वर्मा की देखरेख में वर्क सर्किल दो के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्यौदान सिंह ने प्राधिकरण व पुलिस की टीम के साथ खोदना कलां में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की।

अमीनाबाद के पुराने हनुमान मंदिर परिसर में गरजा योगी का बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात

प्राधिकरण की टीम सुबह करीब 7 बजे पहुंच गई और अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों के निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया। इस दौरान दो थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात रही। छह जेसीबी से करीब साढ़े तीन घंटे तक कार्रवाई की गई और करीब 65 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करा ली गई। इसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस जमीन का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों के लिए किया जाना है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के अनुरोध पर पुलिस आयुक्त ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

ग्रेटर नोएडा की अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर (Bulldozers) 

सीईओ सुरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में किसी को भी अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण कर जमीन कब्जा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

किसी गरीब की झोपड़ी, दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर

Exit mobile version