कासगंज। शहर के सोरों गेट इलाके की निवासी पालिका की सभासद (lady councilor) के आवास पर देर रात्रि नामजद आरोपितों ने हमला बोला। पुत्र एवं पुत्र के साथ हाथापाई की जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया एवं उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक आरोपी को सभासद (lady councilor) के परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि तीन फरार हो गए हैं पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।
सोरों गेट इलाके के मोहल्ला अशोक नगर निवासी सभासद दर्शन देवी के आवास पर रात 10 बजे बाइक पर सवार होकर आए चार दबंगों ने सबसे पहले उनके पौत्र कुलदीप राज से बदसलूकी की। हाथापाई कर उसे जान से मारने की धमकी दी एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। जब वह चीखा चिल्लाया तो उसके पिता अरविंद कुमार एवं अन्य परिजन मौके पर आए।
उन्होंने आरोपितों से ऐसा न करने को कहा, जिस पर उन्होंने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। नाजायज असलहो का प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस को भी जानकारी दी गई।
आरोपितों में से एक युवक को पकड़ लिया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है। देर रात इस मामले में पीड़ित परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तीन युवकों की तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर रमेश भारद्वाज का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई है। जल्द ही जेल में भेजे जाएंगे।