Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विवाद सुलझाने पहुंची PRV टीम पर दबंगों ने किया हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

attacked on PRV team

PRV टीम पर हमला

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में  देर रात वृंदावन इलाके में झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। हाथापाई करते हुए दबंगों ने दो पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन ली और उन्हें घायल भी कर दिया।

दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पाकर अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची तो स्थिति को संभाला गया। पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात PRV 1921 को सूचना मिली कि थाना कोतवाली वृन्दावन इलाके के सकराया गांव में हरिश्चंद लखवी की दुकान पर दो गुटों में मारपीट हुई है। जिस पर टीम ​​​​​​​मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

2021 में आने वाली हैं कुछ शानदार मोटरसाइकल, जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट

पथराव में पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। जबकि, हमले में 2 सिपाही दिनेश चंद्र और दिनेश घायल हो गए। इस दौरान हमलावरों ने उनकी पिस्टल भी छीन ली।

एसपी सिटी उदय शंकर ने बताया कि घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं छीनी गई पिस्टल को बरामद करते हुए 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर फोर्स तैनात की गई है।

IED बम निष्क्रिय करते समय हुए ब्लास्ट से घायल सीआरपीएफ डिप्टी कमान्डेंट शहीद

अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। एसपी सिटी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version