Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दबंगों ने किसान को उतारा मौत के घाट

Murder

Murder

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके के लुधपुरा मोहाल में दबंगों की मारपीट में घायल हुए किसान की शुक्रवार सुबह मौत (Murder) हो गयी।

एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि किसान की हत्या की पुष्टि करते हुए आज यहां बताया कि 14 अक्टूबर को किसान शिवराम (40) को बुरी तरह से पीटा गया था ,जिसके बाद उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया । जहां उपचार के दौरान तड़के उसकी मौत हो गई है ।

किसान की पिटाई का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दबंग, किसान को बुरी तरह से मार रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दबंगों ने कई बार बेल्टो से पीटा है, चाकुओं से भी कई गंभीर प्रहार किए हैं, ईंटों से भी किसान को चोट पहुंचाई गई है। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई है। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई।
किसान की मौत के बाद स्थानीय थाना पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि 308 धारा में दर्ज मुकदमे को 302 में तब्दील करके हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए।

गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को किसान को दबंगों ने इस कदर पीटा कि वह मरणासन्न हालत में जा पहुंचा। उसके परिजन उसे उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले गए जहां बेहोशी की हालत में उसका इलाज लगातार डॉक्टरों की टीम करने में जुटी रही लेकिनआज तड़के किसान ने दम तोड़ दिया।

मृतक के रिश्तेदार उमेश चंद्र ने बताया कि क्षेत्र के दबंग युवकों ने शिवराम को इस बात के लिए मार दिया कि उसने अपने खेत पर शराब पीने से रोका था। पुलिस ने अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।

ग्रामीण श्याम किशोर ने बताया कि दबंगों का इतना आतंक है कि उनसे कोई कुछ बोल नहीं सकता। जब शिवराम को दबंग पीट रहे थे तो वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन कोई उसे बचा सका। किसान के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है, किसान के शरीर पर करीब एक दर्जन के आसपास गंभीर चोटे बताई गई है जिसके बाद अब पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर स्थानीय पुलिस हत्यारोपियो के खिलाफ बड़ी और कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है।

Exit mobile version