Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दबंगों ने सरेआम महिलाओं की पट्टे से की पिटाई, वीडियो वायरल

woman beaten

beaten

लखनऊ। ठाकुरगंज के कैंपवल रोड पर स्थित समनान गार्डेन मोहल्ले में मंगलवार की सुबह मोहल्ले के ही कुछ दबगों द्वारा दो महिलाओं की पट्टे से की गई पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर पहुॅच घायल महिला को अस्पताल पहुॅचाया। पुलिस ने पीडि़त महिला की तहरीर पर तीन लोगो के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है। बीच मोहल्ले में दर्जनों लोगों की मौजूदगी में महिलाओं पर पट्टे बरसाने वाले दबंग अपने घर में ताला लगा कर फरार हो गए है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक मोहमद एहसान अपने परिवार के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैपवेल रोड पर स्थित समनान गार्डेन में रहते हैं। मोह मद एहसान की पत्नी किसमतुन को मंगलवार की सुबह मोहल्ले के ही रहने वाले रईस और दिलशाद ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिल कर पट्टो से उस समय पीट-पीट कर घायल कर दिया जब वो अपने घर के बाहर बैठी थी। दबंगों द्वारा महिला की पिटाई की जा रही थी, उस समय वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सामाजिक समरसता के द्योतक संत गाडगे का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक : केशव प्रसाद मौर्य

वीडियो वायरल होते ही ठाकुरगंज पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुॅच कर घायल महिला को अस्पताल भेजा। पुलिस ने घायल किसमतुन की तहरीर पर समनान गार्डेन ठाकुरगंज के रहने वाले रईस, दिलशाद, जरीना व तीन-चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दूबे ने बताया कि पीडि़त किसमतुन ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय के आदेश पर रईस और दिलशाद के खिलाफ छेड़छाड़ व अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमे आरोप पत्र भी न्यायालय मे दाखिल किया जा चुका है।

इंस्पेक्टर के अनुसार दोनों पक्षों के खिलाफ 107/116 की कार्यवाही भी की जा चुकी है। उन्होने बताया कि आरोपियों को लगता है कि किसमतुन द्वारा उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है जिसको लेकर दोनो पक्ष अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो मे महिला को पट्टे से पीटते नजर आ रहे दोनों आरोपी घर मे ताला बन्द करके फरार हो गए है। दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी।

Exit mobile version