Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्राफा व्यवसायी ने की आत्महत्या, महिला की ब्लैकमेलिंग से था परेशान

suicide

suicide

बांदा। शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी ने रविवार को अपने गौशाला में फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट ( suicide note) छोड़ा है जिससे पता चला कि मृतक को एक महिला ब्लैकमेल कर रही थी। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के फूटाकुआं मोहल्ले की है। इसी मोहल्ले में रहने वाले शैलेश कुमार जडिया (58) पुत्र रामसेवक जडिया प्रतिदिन की तरह रविवार को सुबह निम्मीपार स्थित अपने बगीचे में गए थे। इसी बगीचे में गौशाला भी है, वह यहां पहुंचकर प्रतिदिन पौधों को पानी देते थे और दूध लेकर घर आते थे।आज जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो उनका बड़ा पुत्र वहां पहुंचा, जहां शैलेश गौशाला के टीन शेड से लगे हुक के सहारे फांसी पर लटके मिले। उसने फौरन फांसी का फंदा काटकर जमीन पर उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की ।परिवार के लोग इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे थे कि सर्राफा व्यवसायी ने क्यों आत्महत्या की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।

फंदे से लटकता हुआ मिला युवक का शव

इस दौरान मृतक के छोटे भाई इंद्रेश कुमार जडिया ने बताया कि शैलेश कुछ दिनों से परेशान थे। हमने पूछा भी क्या बात है, क्या परेशानी है लेकिन उसने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया।

बताते हैं कि रात में मोहल्ले में ही एक शादी समारोह था जिस समय वह खाना खा रहे थे तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आई थी, वह खाना छोड़ कर बात करने लगे और लगभग डेढ़ घंटे तक मोबाइल में बात करते रहे और काफी तनाव में थे।

सवेरे हुई घटना को भी उसी बातचीत से जोड़ा जा रहा है। इस बीच पुलिस ने एक महिला को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि महिला अपने भाई के साथ मिलकर मृतक को ब्लैकमेल कर रही थी। 2018 से अब तक करीब 30 -40 लाख रुपए मृतक से भाई बहन मिलकर ऐंठ चुके हैं। इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सर्राफा व्यवसायी द्वारा अपने गौशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है।पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version