भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक सोने-चाॅंदी के व्यापारी ने स्वयं को गोली मारकर अपनी जीवन लीला (Suicide) समाप्त कर ली। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि भिंड की गौरी सरोवर के किनारे रहने वाले रिपुदमन सिंह भदौरिया (55) ने कल देर रात घर के अंदर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली है। रिपुदमन सिंह शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी थे।
कमरे के अंदर से गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य जब देखने पहुंचे तो वह मृत अवस्था में मिले। शव खून से लथपथ था। इस बात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
शहर कोतवाली पुलिस ने कमरे को सील कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल पर पुलिस को लाइसेंसी रिवाल्वर मिली। पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच में जुटी हुई है।