Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोने की चमक में आई तेजी, चांदी भी हुई मजबूत

gold

gold

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन आज भारतीय बाजार में सोने और चांदी (Gold-Silver) दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में तेजी का रुख नजर आया। सोने (Gold) की कीमत में आज अलग-अलग श्रेणी में प्रति 10 ग्राम 146 से लेकर 249 रुपये तक की तेजी दर्ज की गई। जबकि चांदी (Silver) के कीमत में 289 रुपये प्रति किलो की उछाल दर्ज की गई। इस तेजी के साथ चांदी 57,598 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया। वहीं सोना (24 कैरेट) 249 रुपये की बढ़त के साथ प्रति 10 ग्राम 51,815 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 249 रुपये की बढ़त के साथ 51,815 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। जबकि 23 कैरेट सोने की कीमत 248 रुपये की बढ़त के साथ 51,608 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

वहीं 22 कैरेट सोना आज 228 रुपये की बढ़त के साथ 47,463 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 186 रुपये की बढ़त के साथ 38,861 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना 146 रुपये की बढ़त के साथ 30,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता रहा। दूसरी ओर चांदी ने भी आज के कारोबार में मजबूती दिखाई। चांदी ने 289 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल करके हाजिर बाजार (स्पॉट मार्केट) में 57,598 रुपये प्रति किलो का स्तर हासिल किया।

CUET UG एग्जाम स्थगित, चेक करें NTA का नोटिस

जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन मार्केट में सुधार के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। इसका असर आने वाले दिनों में भारतीय बाजार पर भी पड़ेगा। खासकर कुछ समय बाद भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी, जब पारंपरिक तौर पर सोने और जेवरात की मांग बढ़ जाती है।

ऐसे में भारतीय बाजार में सोना और चांदी की कीमत में तेजी आने की उम्मीद की जा सकती है। बताया जा रहा है कि सोना आने वाले दिनों में 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे से भी ऊपर जा सकता है। वहीं चांदी में भी 62 हजार रुपये प्रति किलो तक की तेजी देखी जा सकती है।

Exit mobile version