मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) भी आज बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। हालांकि बाजार खुलने के बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच लगातार खींचतान की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आ रहा है। राहत की बात यही है कि दबाव की स्थिति बनने के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक लगातार हरे निशान में बने हुए हैं। पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ और निफ्टी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
पहले एक घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी और भारती एयरटेल के शेयर 2.32 प्रतिशत से लेकर 1.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजी और विप्रो के शेयर 4.3 प्रतिशत से लेकर 2.48 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Share Market) में 1,903 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,295 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 608 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बना हुआ था। दूसरी ओर 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में आज कारोबार की मजबूत शुरुआत की। ये सूचकांक 334.32 अंक की बढ़त के साथ 57,963.27 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसमें बिकवाल भारी पड़ते नजर आ रहे थे।
बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स गिरकर 57,730.09 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारी का जोर बनता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 294.15 अंक की तेजी के साथ 57,923.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 72 अंक उछलकर 17,060.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच शुरू हुई खींचतान का असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा। पहले घंटे के कारोबार के दौरान निफ्टी लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करता रहा।
आज जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिरकर 17,016 अंक तक भी पहुंचा, लेकिन उसके बाद खरीदारी का जोर बढ़ जाने से इसकी स्थिति में भी सुधार होता हुआ नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 83.05 अंक की बढ़त के साथ 17,071.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 435.71 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,021.48 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 61.45 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,049.85 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 360.95 अंक यानी 0.62 प्रतिशत फिसल कर 57,628.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 111.65 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,988.40 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।