Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Smartphone पर मिल रहे है बंपर डिस्काउंट, यहां पर जबर्दस्त ऑफर्स की बौछार

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में स्मार्टफोन्स पर जबर्दस्त डील और डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ऐसे में आप ओरिजिनल प्राइस से बेहद कम कीमत में अपने लिए एक धांसू स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

डिस्काउंट्स के अलावा दोनों ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर आप शानदार एक्सचेंज ऑफर्स के साथ भी टॉप कंपनियों के बेहतरीन स्मार्टफोन्स को ऑर्डर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, इन दोनों सेल में स्मार्टफोन्स पर मिल रही कुछ सबसे शानदार डील्स के बारे में।

अमेजन पर मिल रहे ये बेस्ट ऑफर

iPhone 11

अमेजन की सेल में iPhone 11 के 64जीबी वाले वेरियंट को आप 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस फोन को कई आकर्षक ऑफर के साथ भी खरीदने का मौका दे रही है। इन ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला डिस्काउंट 12,350 रुपये तक पहुंच जाता है।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE

सेल में सैमसंग के इस फोन पर बंपर छूट मिल रही है। आप इस फोन को अमेजन पर 74,999 रुपये की बजाय 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा सेल में दूसरे ऑफर्स के साथ इस फोन पर 12,350 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट का भी फायदा उठाया जा सकता है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 865 SoC चिपसेट से लैस है।

iQOO Z3 5G

सेल में इस फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत घटकर 17,990 रुपये हो गई है। इसके अलावा इस फोन को 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI, 6 महीने के फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट कवरेज और कई आकर्षक एक्सचेंज ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। फोन 55 वॉट की फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट से लैस है।

रेडमी नोट 10 प्रो

रेडमी के इस फोन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 19,999 रुपये की बजाय आप 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर 12,350 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठाया जा सकता है। फोन 6जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 732G से लैस है।

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में मिल रहे ये बेस्ट ऑफर

ऐपल iPhone 12 और 12 मिनी पर धांसू

ऐपल के इन दोनों हैंडसेट्स को आप सेल में टॉप डील में खरीद सकते हैं। सेल में प्राइस कट के बाद आईफोन 12 के 64जीबी वाले वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये और आईफोन 12 मिनी के 64जीबी वाले वेरियंट की कीमत 38,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा सेल में इन डिवाइसेज पर 15,800 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

गूगल पिक्सल 4a

फ्लिपकार्ट सेल में यह फोन 6 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 31,999 रुपये से घटकर 25,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले यूजर्स को सेल में 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

मोटोरोला एज 20 फ्यूजन

हाल में लॉन्च हुआ यह फोन सेल में 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 24,999 रुपये है। 10 प्रतिशत के एक्स्ट्रा डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस बैंक या ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन में 6जीबी रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

Exit mobile version