1 सितम्बर यानि बुद्धवार को बाजार नए शिखर पर खुला। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में निफ्टी 17,185 पर और सेंसेक्स 57,763 पर खुला। इतना ही नहीं कारोबार के वक्त सेसेंक्स ने 57,918 का और निफ्टी ने 17,225 का रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स गिरावट जारी है और 14 शेयर्स में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा है।
सात माह बाद स्कूलों में लौटी रौनक, सीएम योगी ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
बीएसई के 3,008 शेयर्स में कारोबार चल रहा है। इनमें से 1,604 शेयर्स हरे निशान पर हैं और 1,269 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ बीएसई अंतर्गत लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 250 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार के दिन सेंसेक्स 662 अंक बढ़कर 57,552 पर और निफ्टी 201 अंक बढ़कर 17,132 पर बंद हुआ था।