मार्च माह में 10वीं पास युवाओं के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( सीएपीएफ ) में छप्पर फाड़कर भर्तियां निकालेगा। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जीडी कांस्टेबल भर्ती 2020 का नोटिकेशन 25 मार्च 2021 को जारी किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 02 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 के बीच होगी।
आपको बता दें कि इसमें कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
UP Board के 9180 दिव्यांग छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, जल्दी करें आवेदन
एसएससी कंप्यूटर बेस़्ड परीक्षा का आयोजन करती है और बाकी की चयन प्रक्रिया केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा की जाती है। एसएससी कैलेंडर के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2021 होगी।
इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में भर्ती की जाएगी।एसएससी कैलेंडर के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में रीजनिंग, जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, इंग्लिश और हिंदी के सवाल पूछे जाएंगे।परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।