Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PGT शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Teacher

Bihar Teacher

शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment)की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही काम की खबर है. पीजीटी टीचर (PGT Teacher) के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 12 जून से शुरू है और 17 जुलाई 2023 तक चलेगी. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in के जरिए ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. कुल 555 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

बता दें कि यह भर्ती राज्य चयन बोर्ड (SSB), ओडिशा की ओर से निकाली गई है. यहां इस भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जा रही है.

योग्यता

अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से एकीकृत छह साल का पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर कोर्स होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी बीएड भी किया हो. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

आयु सीमा – अप्लाई करन के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 वर्ष के कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है.

एप्लीकेशन फीस – 500 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है. वहीं कई श्रेणियों के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क कम किया गया है.

चयन प्रक्रिया

पीजीटी शिक्षक (PGT Teacher) पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. परीक्षा पैर्टन SSB ने जारी किया है.

इन स्टेप्स में करें अप्लाई

>> आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाएं.

>> होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.

>> रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें.

MHT CET काउंसलिंग शेड्यूल जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

>> अब मांगे गई जानकारी को दर्ज करें.

>> डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.

Exit mobile version