भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ईस्टर्न नेवल कमांड, वेस्टर्न नेवल कमांड और सदर्न नेवल कमांड में 1159 पदों पर वैकेंसी है। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 22 फरवरी 2021 को सुबह 10 बजे से होगी। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 07 मार्च 2021 (शाम 5 बजे) है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे।
पदों का विवरण
ईस्टर्न नेवल कमांड- 710 पद
वेस्टर्न नेवल कमांड- 324 पद
सदर्न नेवल कमांड- 125 पद
कुल पद- 1159
वेतन – मैट्रिक्स लेवल 1 (18000 रुपये – 56900 रुपये )
नई शिक्षा नीति के तहत IIT में 5 साल में मिलेगी B।Tech की दो डिग्री
शैक्षणिक योग्यता
10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र
आयु
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी को 05 साल, ओबीसी को 03 साल की छूट मिलेगी।
सामान्य वर्ग के दिव्यांग को 10 वर्ष, ओबीसी वर्ग के दिव्यांग को 13 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के दिव्यांग को 15 वर्ष की छूट मिलेगी।
आयु की गणना 7 मार्च 2021 से की जाएगी।
बिहार 31वीं न्यायिक सेवा की मेंस परीक्षा के लिए आवेदन कल से शुरू
चयन
स्क्रीनिंग, कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 205 रुपये
एससी, एसटी, महिला वर्ग व दिव्यांग – कोई शुल्क नहीं